President Murmu reached Ujjain, will participate in various programs
President Murmu reached Ujjain, will participate in various programs

उज्जैन पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मु, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

इंदौर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। अपने प्रवास के दूसरे एवं अंतिम दिन गुरुवार को उन्होंने इंदौर रेसीडेंसी कोठी परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने कदंब और राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रेजिडेंसी प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पारिजात का रोपण किया। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मु इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हो गईं, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव का भी उज्जैन प्रस्थान हुआ।

Also read this: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रिम्स अलर्ट मोड पर

राष्ट्रपति मुर्मु का उज्जैन पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव, मिनिस्टर इन वेटिंग उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने की। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने भी किया।

राष्ट्रपति उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन एवं स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगी। इसके बाद राष्ट्रपति दोपहर बाद इंदौर पहुंचेंगी और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com