आज बलिया में जनवादी पार्टी द्वारा की गई राजदण्ड पदयात्रा की शुरुआत

आज बलिया में जन जनवादी पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार की जाने वाली राजदण्ड पदयात्रा की शुरुआत आज 09 अक्टूबर 2023 से जिला मुख्यालय बलिया में एक जन सभा आयोजित की गई जिसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह चौहान ने झंडी दिखाकर किया और बताया कि बलिया मुख्यालय – 9 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होते हुए जनपद मऊ आजमगढ़ अम्बेडकरनगर बस्ती गोण्डा बलरामपुर श्रावस्ती बहराईच लखीमपुर सीतापुर बाराबंकी व लखनऊ होते हुए व लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर तथा जा राममनोहर लोहिया को नमन करते हुए मुख्यालय पर एक जनसभा की जायेगी। तत्पश्चात पदयात्रा उन्नाव कानपुर कानपुर देहात कन्नौज इटावा मैनपुरी एटा फिरोजाबाद आगरा मथुरा हायरस अलीगढ़ बुलन्दशहर हापुड़ मेरठ बागपत गाजियाबाद गौतमबुद्धनगर से होकर दिल्ली के किसान घाट पर स्व. चै चरण सिंह जी को और राजपाट पर महात्मा गांजी जी को नमन कर दिल्ली रामलीला मैदान में एक बड़ी जनसभा के साथ पदयात्रा समाप्त होगी।

उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडराने लगा देश और प्रदेश की सरकार लोगों को जाति धर्म और मज़हब में उलझाकर देश को राजतंत्र की ओर ले जाना चाहती है. जिसका जीता जागरण उदाहरण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की नई संसद भवन में राजशाही का प्रतिक सिंगोल स्थापित करना है जो राजदण्ड के रूप में प्रचलित रहा है. उग्र राष्ट्रवाद, राजनीतिक, यहूदीकरण, जातिवार, जनगणना आरक्षण, एक राष्ट्र एक शिक्षा प्रणाली हमारे एजेंडे में है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com