क्या शाह रुख खान की जवान कर पाएगी गदर 2 की बराबरी?

शाह रुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज हुई है। अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पांच हफ्ते पूरे करने जा रही है। इसके साथ ही जवान ने एक नया टारगेट भी सेट कर लिया है जिसे तोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। आइए जानते है जवान ने अब तक कितना और कैसा बिजनेस किया है।

शाह रुख खान की फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीने का सफर पूरा कर लिया है। शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर आधी की रफ्तार से आई इस फिल्म की रफ्तार अब थोड़ी थम गई है, लेकिन फिर भी सफर जारी है। आइए जानते है जवान के पांच हफ्तों का बिजनेस…

7 सितंबर को रिलीज हुई जवान ने लगभग 5 हफ्तों से थिएटर्स में टिकी हुई है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर अभी भी पकड़ बनाए हुए। 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी जवान अब 650 करोड़ की ओर बढ़ रही है। हालांकि, रफ्तार घटने की वजह से फिल्म को थोड़ा समय लग रहा है। अब ये देखने वाली बात है कि क्या जवान, गदर 2 की तरह 2 महीने तक बॉक्स ऑफिस पर टिक पाती है या नहीं।

ओपनिंग वीक में 200 करोड़ पार
जवान के 5 हफ्तों के बिजनेस की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था। वहीं, ओपनिंग वीक में फिल्म का कलेक्शन 286 करोड़ के करीब पहुंच गया यानी सीधा 200 करोड़ क्लब में एंट्री।

पहले हफ्ते में पहुंची 400 करोड़ के करीब
जवान के लिए पहला हफ्ता इससे भी ज्यादा शानदार रहा। रिलीज के बाद 7 दिनों के अंदर फिल्म 400 करोड़ के करीब पहुंच गई। वहीं, दूसरा हफ्ता खत्म होते-होते कलेक्शन 528 करोड़ हो गया। तीसरे हफ्ते में जवान ने 584.32 करोड़ और चौथे हफ्ते में 619.91 करोड़ रुपये कमा लिए।

अब नए टारगेट की ओर जवान
जवान इसके बाद अब धीरे-धीरे 650 करोड़ की ओर बढ़ रही है। फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 10 अक्टूबर को बिजनेस काफी कम रहा। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार को लगभग 1 करोड़ कमाए। इसके साथ ही जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 627.37 करोड़ नेट कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Jawan Box Office Day 28: रेंगने को मजबूर शाह रुख खान की ‘जवान’, मुकाबले में कोई नहीं फिर भी बिजनेस पड़ा ठंडा

1 दिन- 75 करोड़

2 दिन- 53.23 करोड़

3 दिन- 77.83 करोड़

4 दिन- 80.10 करोड़

5 दिन- 32.92 करोड़

6 दिन- 26.52 करोड़

7 दिन- 23.83 करोड़

8 दिन- 21.90 करोड़

9 दिन- 19.10 करोड़

10 दिन- 32.30 करोड़

11 दिन- 37.26 करोड़

12 दिन- 16.25 करोड़

13 दिन- 14.80 करोड़

14 दिन- 9.40 करोड़

15 दिन- 7.95 करोड़

16 दिन- 7.61 करोड़

17 दिन- 12.25 करोड़

18 दिन- 14.95 करोड़

19 दिन- 5.45 करोड़

20 दिन- 4.86 करोड़

21 दिन- 4.84 करोड़

22 दिन- 5.97 करोड़

23 दिन- 5.05 करोड़

24 दिन- 8.46 करोड़

25 दिन- 9.38 करोड़

26 दिन- 6.85 करोड़

27 दिन- 2.05 करोड़

28 दिन- 1.95 करोड़

29 दिन- 1.86 करोड़

30 दिन- 1.14 करोड़

31 दिन- 2.35 करोड़

32 दिन- 2.96 करोड़

33 दिन- 1.00 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन- 627.37 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com