उत्तरकाशी: 8 घंटे से बंद पड़ा है सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है । पिछले 8 घंटे से सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन बंद पड़ा है । बता दें एयर लिफ्ट कर लाई गई अमेरिकन ऑगर से लगातार रेस्क्यू का काम जारी था लेकिन 23 घंटे ड्रिलिंग करने के बाद ये मशीन आज सुबह विफल हो गई ।

जानकारी के मुताबिक अमेरिकन ऑगर से रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य पिछले 2 दिन से जारी था ,लेकिन सुबह 9:54 मिनट पर 22 मीटर ड्रिल करने के बाद मशीन की बैरिंग खराब होने के चलते मशीन विफल हो गई जिसकी वजह से रेस्क्यू का काम ठप हो गया ।

अभी तक 4 पाइप ड्रिल हो चुके है ,वहीं 5वां पाइप अभी भी ड्रीलिंग में फंसा हुआ है । अब तक सुरंग में करीब 25 मीटर तक ही पाइप डाला गया है। जबकि सुरंग में मलबा करीब 70 मीटर तक है। पिछले 6 दिनों से टनल में फसे 40 मजदूरों के परिजन उनकी लौटने की राह में खड़े है और सकुशल लौटने की कामना कर रहे है । वहीं NHIDCL के अधिकारी, डीएम अब मीडिया के सवालों से बच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com