उत्तरप्रदेश: आज होगी सर्वदलीय बैठक, कल से बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। साथ ही सत्र के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। बैठक दोपहर 12.30 बजे विधानभवन में होगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा सरकार के सहयोगी दल और विपक्षी दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक कर विधानसभा सत्र संचालन का एजेंडा भी तय किया जाएगा। विधानमंडल सत्र 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही विधानमंडल सत्र मंगलवार से प्रस्तावित है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। हजरतगंज इलाके में सत्र के दौरान यातायात परिवर्तित रहेगा। हालांकि, वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन आदि को पुलिस निकलवाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

इधर से नहीं जा सकेंगे

  • बंदरियाबाग चौराहे से वाहन राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानभवन मार्ग की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • रॉयल होटल चौराहे से विधानभवन के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाली सिटी बसें व बड़े वाहन सिकंदरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाली सिटी व रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल, विधानभवन की ओर नहीं आ सकेंगी।
  • गोमतीनगर की तरफ से आने वाली बसें व बड़े वाहन सिकंदरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज, विधानभवन की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा।
  • परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधानभवन की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
  • डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा व रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा।

इधर से जा सकेंगे

  • बंदरियाबाग का यातायात लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब से 1090 चौराहा होकर जा सकेगा।
  • डीएसओ चौराहा से वाहन पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • रॉयल होटल चौराहे से आने वाले वाहन कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे।
  • संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से वाहन बैकुंठधाम, 1090 गांधी सेतु, बंदरियाबाग व लालबत्ती कैंट होते हुए जा सकेंगे।
  • केकेसी तिराहे से वाहन लोको, कैंट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगे।
  • गोमतीनगर की तरफ से आने वाले वाहन बैकुंठधाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर होकर कैसरबाग की ओर जाएंगे।
  • सिकंदरबाग चौराहे से वाहन राणा प्रताप मार्ग, बालू अड्डा, गांधी सेतु या चिरैयाझील होते हुए जा सकेंगे।
  • परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान तिराहे से वाहन कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग राणा प्रताप मार्ग, गांधी सेतु होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे।
  • डीएसओ चौराहा से वाहन हजरतगंज, मेफेयर, सिकंदरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com