अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को फिर से विस्फोट हुआ है। काबुल के पश्चिमी क्षेत्र के दश्त ए बारची इलाके में एक मिनी बस में जोरदार विस्फोट हुआ जिससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 14 अन्य घायल हुए। पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी दी।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान के हवाले से कहा, सभी पीड़ित नागरिक हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि शनिवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर एक मिनी बस को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। इसमें कई लोग हताहत हुए। अब तक किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।