मेडागास्कर में चक्रवात गैमेन का कहर, 14 लोगों की हुई मौत

चक्रवात गैमेन के कारण मेडागास्कर में 14 लोगों की जान चली गई। वहीं, तीन अन्य घायल हो गए, जबकि तीन अन्य लोग अभी भी लापता हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से गुरुवार को मेडागास्कर के राष्ट्रीय जोखिम और आपदा प्रबंधन कार्यालय (बीएनजीआरसी) ने कहा कि बुधवार की सुबह चक्रवात गैमेन ने मेडागास्कर के उत्तरी सिरे पर भूस्खलन किया।

देश के सात क्षेत्रों को किया तबाह
वहीं, 150 किमी प्रति घंटे की औसत हवाएं और 210 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से भारी बारिश हुई। देश के सात क्षेत्रों को तबाह करने वाले चक्रवात से 9,024 घरों सहित कुल 36,307 लोग प्रभावित हुए है। लगभग 18,565 लोगों या 4,849 परिवारों को विभिन्न इलाकों में फैले 68 आपातकालीन स्थलों को खाली करने और शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

बीएनजीआरसी के अनुसार, चक्रवात गैमेन से आई बाढ़ ने व्यापक रूप से क्षति पहुंचाई है। लगभग 6,675 घर और 1,698 धान की फसलें जलमग्न हो गईं, जबकि 617 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com