रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा गुरुवार को भारत पहुंचे। यह उनकी भारत की पहली यात्रा है। शुक्रवार को उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। हैदराबाद हाउस में जयशंकर ने यूक्रेनी विदेश मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “हैदराबाद हाउस में यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा का स्वागत है। आज हमारे बीच चर्चाएं होंगी।”
बता दें कि गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचने के बाद दिमित्रो कुलेबा सबसे पहले राजघाट गए और वहां उन्होंने बापू को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए कुलेबा ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए शांति फॉर्मूला विकसित करना, भारत व यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की के बीच बातचीत को आगे बढ़ाना है।