यूपी: आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर आउट कराने वाले डॉ. शरद समेत चार गिरफ्तार

उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले डॉ. शरद कुमार पटेल समेत चार लोगों को एसटीएफ ने शनिवार को पीजीआई थानाक्षेत्र स्थित कालिंदी पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनमें प्रयागराज के झूंसी स्थित एसपी ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल का प्रबंधक कमलेश कुमार पाल भी शामिल है। इसके अलावा डॉ. शरद के साथी चौक निवासी अभिषेक शुक्ला और प्रयागराज निवासी अर्पित विनीत यशवंत को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से परीक्षा का प्रश्न पत्र, दो लाख रुपये, नौ मोबाइल और दो चौपहिया वाहन बरामद हुए हैं।

एडीजी कानून-व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने की जांच एसटीएफ को दी गयी थी। एसटीएफ ने गोमतीनगर निवासी अरुण कुमार सिंह, आशियाना निवासी सौरभ शुक्ला, इंदिरानगर निवासी अमित सिंह को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि पेपर लीक कराने वाला डॉ. शरद सिंह पटेल साथियों के साथ अपने फ्लैट के पास मीटिंग करने वाला है। जिसके बाद एसटीएफ ने उन्हें दबोच लिया।

डॉ. शरद सिंह पटेल को पूर्व में वीडीओ परीक्षा-2019 का पेपर आउट कराने पर एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने पारा स्थित जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सौरभ शुक्ला के साथ मिलकर आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 का पेपर परीक्षा केंद्र से आउट कराने की योजना बनायी। इस साजिश में प्रयागराज के एसपी ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल के मैनेजर कमलेश कुमार पाल को भी शामिल किया गया। कमलेश ने उन्हें बताया कि प्रयागराज के विशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज का परीक्षा कार्य देखने वाले अर्पित विनीत यशवंत से उसकी सेटिंग हैं। वह परीक्षा केंद्र पर पेपर पहुंचने के बाद उसे व्हाट्सएप पर भेज देगा। इसके लिए पांच लाख रुपये देने थे।

स्ट्रांग रूम से पेपर निकाला, फोटो खींची
11 फरवरी को कमलेश कुमार विशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज आ गया। पेपर प्राप्त होने व सेक्टर मजिस्ट्रेट के जाने के बाद अर्पित विनीत यशवंत ने उसे फोन करके अंदर बुला लिया। परीक्षा केंद्र में आए पेपर के चार बंडल को स्ट्रांग रूम में रखना था, लेकिन एक बंडल उन्होंने बगल वाले मेडिकल रूम में रख दिया। इसके बाद कटर की सहायता से चारों सिरीज के पैकेट खोलकर मोबाइल से पेपर की फोटो खींची। तत्पश्चात पैकेट व बंडल को दोबारा उसी तरह टेप से चिपका दिया। कमलेश ने पेपर व्हाटसएप पर सौरभ शुक्ला को भेज दिया, जिसे डाॅ. शरद सिंह पटेल व अरुण सिंह को भेजा गया। डाॅ. शरद ने पेपर राजीव नयन मिश्रा को भेजकर बताया कि एक दिन पूर्व जो पेपर आपने भेजा था, वही पेपर सेंटर से भी आया है। एसटीएफ के मुताबिक एजेंसी या प्रेस से पेपर आउट कराने वाले गिरोह में प्रयागराज निवासी राजीव नयन मिश्रा तथा बिहार निवासी सुभाष प्रकाश का नाम भी सामने आया है। राजीव नयन को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com