बैंक ऑफ बड़ौदा को आरबीआई से मिली राहत, 7 महीने के बाद हटा बीओबी वर्ल्ड पर लगा प्रतिबंध

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 महीने पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के मोबाइल ऐप बीओबी वर्ल्ड (Bob World) पर प्रतिबंध लगाया था। अब आरबीआई ने इस प्रतिबंध को हटा दिया है। इसका मतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक अब आसानी से इस ऐप के जरिये बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की। इस अधिसूचना में बैंक ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने 8 मई 2024 को अपने पत्र में बीओबी वर्ल्ड पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है। अब बैंक स्वतंत्र रूप से बीओबी वर्ल्ड के जरिये कस्टमर से संपर्क कर सकते हैं। आरबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में बीओबी वर्ल्ड के खिलाफ एक्शन लिया था।

Bob World पर क्यों लगा था प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉब वर्ल्‍ड अपने ग्राहकों के अकाउंट के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। बीओबी वर्ल्ड ऐप ने बिना ग्राहक मंजूरी के मोबाइल नंबर को ऐप से लिंक कर दिया। इस वजह से अक्टूबर 2023 में आरबीआई ने Bob World के खिलाफ एक्शन लिया।

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर दिखेगा एक्शन
एक्सपर्ट का कहना है कि आरबीआई द्वारा मिली राहत का असर आज बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर (Bank of Baroda Share) पर देखने को मिलेगा। बुधवार को बैंक के शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 262.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

पिछले 6 महीने में बैंक के शेयर ने 36.22 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में बैंक के शेयर ने 47.82 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com