यूपी: सातवें चरण की 13 सीटों पर पड़े 55.60 प्रतिशत वोट

उत्तर प्रदेश में सातवां चरण मतदान के लिहाज से सभी चरणों में पांचवें स्थान पर रहा। इस चरण की 13 सीटों पर कुल 55.60 प्रतिशत वोट पड़े। सबसे ज्यादा चंदौली और सबसे कम मतदान सलेमपुर में हुआ। सातवें चरण में वर्ष 2019 के चुनाव की तुलना में 2.77 प्रतिशत कम वोट पड़े।

सातवें चरण की 13 सीटों महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) पर शनिवार को मतदान हुआ। सातों चरण में सबसे ज्यादा मतदान पहले चरण में रहा। मत प्रतिशत के लिहाज से चौथे चरण में शामिल मतदाता दूसरे और पांचवे चरण के मतदाता तीसरे स्थान पर रहे। सबसे कम मतदान छठे चरण में रहा।

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि शनिवार को हुए मतदान के दौरान विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से 236 शिकायतें आईं। सबसे ज्यादा 41 शिकायतें बलिया जिले से आईं। देवरिया से 34 और वाराणसी से 28 शिकायतें आईं। उन्होंने बताया कि जहां से भी ईवीएम या वीवीपैट संबंधी शिकायतें आईं, वहां तत्काल इन्हें बदलने की कार्रवाई की गई। सभी जगहों पर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। यहां बता दें कि वर्ष 2019 में सातवें चरण की सीटों पर 58.37 प्रतिशत मत पड़े।

वर्ष 2024 में अब तक चरणवार मतदान
पहले चरण में मत प्रतिशत : 61.11%
दूसरे चरण में मत प्रतिशत : 55.19%
तीसरे चरण में मत प्रतिशत : 57.55%
चौथे चरण में मत प्रतिशत : 58.22 %
पांचवें चरण में मत प्रतिशत :58.02 %
छठे चरण में मत प्रतिशत : 54.04%
सातवें चरण में मत प्रतिशत : 55.60%

सातवें चरण में मतदान

सीट20192024
महराजगंज 60.0864.07
गोरखपुर54.6959.81
कुशीनगर57.2959.79
देवरिया  55.3057.9
बांसगांव सुरक्षित51.5955.38
घोसी54.8757.31
सलेमपुर51.2555.43
बलिया  51.8454.35
गाजीपुर  55.2158.88
चंदौली60.34 61.83
वाराणसी  56.3557.13
मिर्जापुर  57.72  60.11
राबर्ट्संगज सुरक्षित5.9257.37

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com