उत्तरकाशी: मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थानों पर रोके जाएंगे यात्री व ट्रैकर

जिले में मौसम खराब होने पर यात्रियों व ट्रैकरों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जाएगा। जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस संबंध में संंबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। दरअसल, बुधवार को मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसे ध्यान में रखते हुए डीएम ने यात्रियों व ट्रैकरों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

ये दिशा-निर्देश किए जारी
तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि होने पर यात्रियों व ट्रैकरों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया जाएगा।

नोडल व सेक्टर स्तर के अधिकारी निगरानी करते हुए संबंधित से समन्वयक कर निरंतर कंट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग के संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी, ऑपरेटर की तैनाती करनी होगी, जिससे की मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारु करवाया जा सके।

एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई एडीबी, बीआरओ, डब्ल्यूबी, सीपीडब्ल्यूडी, आदि किसी भी मोटरमार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खोलना होगा।

पुलिस तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि होने पर मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों व यातायात को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाएगी।

मौसम सामान्य होने पर ही वाहनों को रवाना किया जाएगा।

सभी थाना, चौकी व एसडीआरएफ व क्यूआरटी टीम भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलेस सहित अलर्ट रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com