Paris Olympics: India suffers a setback in badminton, PV Sindhu loses in pre-quarterfinals
Paris Olympics: India suffers a setback in badminton, PV Sindhu loses in pre-quarterfinals

पेरिस ओलंपिकः बैडमिंटन में भारत को झटका, प्री क्वार्टर फाइनल में हारीं पीवी सिंधु

नई दिल्ली: बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को निराशाजनक हार झेलनी पड़ी है। सिंधु की हार से बैडिंटन में पदक की भारतीय आस को झटका लगा है। पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार शाम को खेले गए बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में चीन के हे बिंग जिओ ने स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु को हरा दिया है। जिओ ने सिंधु को सीधे सेटों में 21-19 और 21-14 से परास्त किया। इस हार के साथ ही सिंधु का ओलंपिक 2024 में सफर समाप्त हो गया है।

Also read this: विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

राउंड ऑफ 16 मैच की शुरुआत से ही चीन की खिलाड़ी हे बिंग जिओ की तेजी सिंधु पर भारी पड़ रही थी। हालांकि पहले राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिरकार जिओ ने पहला राउंड 21-19 से अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे राउंड में तो सिंधु की कई गलतियों को जिओ ने प्वाइंट में तब्दील किया और यह राउंड 21-14 से जीत लिया। इस जीत के साथ हे बिंग जिओ ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है। बतादें कि पीवी सिंधु ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में चीन के हे बिंग जिओ को ही हराकर कांस्य पदक जीता था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com