Global market in recovery mode, Nikkei index gains more than 10 percent
Global market in recovery mode, Nikkei index gains more than 10 percent

रिकवरी मोड में ग्लोबल मार्केट, निक्केई इंडेक्स में 10 प्रतिशत से ज्यादा मजबूती

नई दिल्ली: दुनिया भर के शेयर बाजार में सोमवार को मचे कोहराम के बाद आज ग्लोबल मार्केट से शांति के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए। लेकिन आज डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में मजबूती नजर आ रही है। अमेरिकी बाजार की तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान सोमवार को बड़ी गिरावट का शिकार हुए थे। वहीं, एशिया के बाजार भी कल की गिरावट के बाद आज शानदार रिकवरी करते नजर आ रहे हैं।

पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार दबाव बना रहा। टेक कंपनियों के शेयर में 3 से 6 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। आर्थिक मंदी की आशंका के कारण अमेरिकी बाजार का मार्केट कैप एक झटके में 1.4 ट्रिलियन डॉलर कम हो गया। एसएंडपी 500 इंडेक्स 160.23 अंक यानी 3 प्रतिशत टूट कर 5,186.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 576.08 अंक यानी 3.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,200.08 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया‌। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 382.67 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,085.94 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह यूरोपीय बाजार के सूचकांक भी पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट का शिकार हुए। एफटीएसई इंडेक्स 166.48 अंक यानी 2.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,008.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 102.81 अंक यानी 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,148.99 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 322.22 अंक यानी 1.86 प्रतिशत फिसल कर 17,339 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Also read this: उतार-चढ़ाव के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

सोमवार को मचे हड़कंप के बाद आज एशियाई बाजार भी रिकवरी के मोड में नजर आ रहे हैं। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। सिंगापुर के स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट की वजह से स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,221.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 200 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,322 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.46 प्रतिशत उछल कर 16,775.65 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज जोरदार मजबूती दिखाते हुए सोमवार को हुए नुकसान की पूरी भरपाई कर ली है। फिलहाल ये सूचकांक 3,157.96 अंक यानी 10.04 प्रतिशत की छलांग लगा कर 34,616.38 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 803.08 अंक यानी 4.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ 20,633.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 106.06 अंक यानी 4.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,547.61 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,140.12 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.59 प्रतिशत उछल कर 1,282.21 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की सांकेतिक मजबूती के साथ 2,861.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com