Two Naxalites arrested with AK-47 in Latehar
Two Naxalites arrested with AK-47 in Latehar

जन्मदिन के मौके पर किशोरी से छेड़छाड़, आपत्तिजनक फोटो खींचने का आरोप में पांच गिरफ्तार

कोलकाता: हावड़ा में एक 15 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि जन्मदिन के मौके पर उसे बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई। इस घटना में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, किशोरी को रविवार के दिन एक परिचित के जन्मदिन के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, जहां उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। परिजनों का यह भी कहना है कि उसे नशा कराकर उसके आपत्तिजनक फोटो खींचे गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Also read this: ’सिद्ध’ औषधियों से किशोर बालिकाओं में एनीमिया को किया जा सकता है कम

आर.जी. कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले से पूरा राज्य और देश पहले से ही हिल चुका है। वहीं, हावड़ा में इस घटना ने फिर से महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी बीच कोलकाता में एक मॉडलिंग के नाम पर भी एक युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप सामने आया है। इन सभी घटनाओं के कारण राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com