No one can touch reservation as long as BJP is in power: Amit Shah
No one can touch reservation as long as BJP is in power: Amit Shah

भाजपा के रहते आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता: अमित शाह

लोहारु में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में दहाड़े केन्द्रीय मंत्री शाह

शाह ने राहुल गांधी को बताया हर भाषा में झूठ बोलने वाली मशीन

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल के समर्थन में हरियाणा के लोहारु में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में भाजपा सरकार के हरियाणा में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखा। शाह ने सेना, किसान व अग्निवीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति कर रही कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

लाेहारु में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में मंच पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, हरियाणा चुनाव सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब, भाजपा वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई, भाजपा नेत्री व राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। इस

माैके पर केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि जब चौटालाओं की सरकार चलती थी, तब खर्ची और पर्ची के बिना किसी को नौकरी नहीं मिलती थी। अब भारतीय जनता पार्टी का राज है तो खर्ची और पर्ची दोनों का प्रचलन खत्म हो चुका है। नायब सिंह सैनी नए हरियाणा का संकल्प लेकर आगे बढ़े हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने आराेप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान दिया कि कांग्रेस आरक्षण को हटा देगी। राहुल गांधी ने कश्मीर में भी यही कहा है कि वो एससी-एसटी के आरक्षण को समाप्त कर देंगे। हरियाणा की जनता निश्चिंत रहे, जब तक भारतीय जनता पार्टी है, एससी-एसटी के आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता। कांग्रेस के 10 साल के शासन में हरियाणा में निवेश और नौकरी दोनों को बर्बाद करने का कार्य हुआ, लेकिन आज सिर्फ भिवानी जिले में प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख 40 हजार किसानों के बैंक एकाउंट में 297 करोड़ रुपये सीधे भेजने का कार्य किया है।

Also read this: प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दी दिवस पर कहा-भाषा जड़ नहीं हो सकती, लोगों को दी शुभकामना

अमित शाह ने कहा कि किसानों की 67800 हेक्टर भूमि की सिंचाई कराकर उत्पादकता को बढ़ाने का कार्य किया है और 6 लाख 49 हजार लोगों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज दिया है। 70 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को बिना किसी शर्त के 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज दिया जाएगा। 535 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज बनाया, 4 नए सरकारी कॉलेज खोले, 30 करोड़ की लागत से लोहारु में विश्वविद्यालय और महिला कॉलेज की स्थापना की गई है।

शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों और खिलाड़ियों की बात करती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में हरियाणा में खेलाें के लिए बेहतर मैदानों का निर्माण किया है और युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया है। हर ब्लॉक में, हर तहसील में खेलने और कोचिंग की सुविधा भाजपा की सरकार करेगी। शाह ने कहा कि कांग्रेस के राज में एमएसपी के नाम पर केवल 4 फसलों पर ही खरीदारी होती थी, जबकि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 24 फसलों की एमएसपी पर खरीदारी करती है। अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी में अंतरकलह की लड़ाई है, कांग्रेस पार्टी में लड़ाई खुद कांग्रेस से ही है चार लोग एक दूसरे को हराकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जो पार्टी खुद से ही लड़ने में व्यस्त है वो क्या चुनाव लड़ेगी और क्या जीतेगी।

अमित शाह ने कहा कि हरियाणा सेना में सबसे ज्यादा जवान भेजने वाला प्रदेश है। यहां के सैनिक 40 सालों से वन रैंक, वन पेंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया। इंदिरा गांधी ने, राजीव गांधी ने और सोनिया-मनमोहन ने भी नहीं दिया। हरियाणा की जनता ने नरेन्द्र मोदी को वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनाया और प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में वन रैंक, वन पेंशन को लागू कर दिया। जब केन्द्र सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई है तो कांग्रेस और राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन हैं, जो हर भाषा में झूठ बोल सकते हैं। राहुल गांधी हरियाणा के चुनाव से पहले स्पष्ट करें की कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का कार्य अच्छा था या बुरा था? राहुल संसद में कहते हैं कि कांग्रेस ने भाजपा के अयोध्या को मकसद को हरा दिया, लेकिन अयोध्या में भाजपा का मकसद तो राम मंदिर बनाना था, राहुल गांधी को पसंद आए न आए, लेकिन राम मंदिर का निर्माण देश की जनता के दिल की आवाज थी और इसे भाजपा ने पूरा किया। अमित शाह ने मतदाताओं से लाेहारु विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जेपी दलाल को विजयी बनाकर राज्य में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com