We will not let reservation be harmed: Rahul Gandhi
We will not let reservation be harmed: Rahul Gandhi

आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देंगे : राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण पर उनके बयान को लेकर हो रही अलोचनाओं के बीच आज कहा कि बहुजन विरोधी भाजपा चाहे कितना भी झूठ फैला ले- हम आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देंगे।

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका में आरक्षण पर एक बयान दिया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार इसे मुद्दा बना रही है और कांग्रेस को आरक्षण विरोधी बता रही है।

Also read this: आरजी कर : डॉक्टर विरुपाक्ष विश्वास को सीबीआई ने किया तलब

आज ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देंगे। विस्तृत जातिगत जनगणना और आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटाकर हर वर्ग को उनका हक़, हिस्सेदारी और न्याय मिलने तक हम रुकेंगे नहीं। जाति जनगणना भविष्य का आधार है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘जाति जनगणना’ बोलने तक से डरते हैं। वे नहीं चाहते हैं कि बहुजनों को उनका हक़ मिले। “मेरे लिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बहुजनों को न्याय दिलाना ही मेरे जीवन का मिशन है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com