रांची: राज्य के मरीजों की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 7 अक्टूबर को अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे। कुल 310 बेड के इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रसिद्ध हृदय देखभाल, अत्याधुनिक कैंसर उपचार, दयालु मातृ स्वास्थ्य, विशेष बाल चिकित्सा की व्यवस्था होगी।
अस्पताल में हृदय विज्ञान सहित 50 से ज्यादा नैदानिक विशिष्टताएं उपलब्ध होंगी। गैस्ट्रोसाइंसेज, न्यूरो साइंसेज, रीनल साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, आंकोलॉजी, आपातकालीन और आघात से बचाव के लिए हमेशा विशेषज्ञ और उपकरण उपलब्ध रहेंगे। इस अस्पताल में अत्याधुनिक कैथ लैब्स, एमआरआई, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, सिटी स्कैन, पीएफटी इत्यादि जो उन्नत देखभाल के लिए जरूरी होता है वो सबकुछ रहेगा। राज्य के मरीजों को अपने ही शहर में इलाज उपलब्ध कराएगा।
Also read this: कुलतली की घटना के विरोध में मंत्री शशि पांजा के घर के सामने भाजपा का प्रदर्शन
अस्पताल की खास बातें
-इस अस्पताल का निर्माण रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 2.75 एकड़ जमीन पर होगा।
-रांची नगर निगम की ओर से इस जमीन को निःशुल्क अपोलो प्रबंधन को उपलब्ध कराया गया है।
-यह अस्पताल 310 बेड का होगा।
-यहां हमेशा अत्याधुनिक कैथ लैब्स, एमआरआई, ऑपरेशन थिएटर के साथ सुसज्जित आईसीयू तैयार रहेगा।
-इस अस्पताल में 24 घंटे आपातकालिन सेवा उपलब्ध रहेगी।
-रांची व आसपास की 22 लाख जनसंख्या के अनुपात में मरीजों की संख्या के लिहाज से आधारभूत संरचना उपलब्ध रहेगा।
कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी, पदाधिकारी के साथ अपोलो अस्पताल इंटरप्राइज की एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर प्रीता रेडी और उनकी टीम मौजूद रहेगी।