इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, अखिलेश बोले- “मेला होबे”
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही दलबदल शुरू हो गया है. दो दिनों में योगी सरकार के दो मंत्री अपना इस्तीफा दे चुके हैं. मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान सपा में शामिल हो गए. दारा सिंह चौहान के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की जानकारी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी.
उन्होंने लिखा, “‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान!””
दारा सिंह चौहान से पहले मंगलवार को मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था और सपा में शामिल हुए थे. उनके सपा में शामिल होने की जानकारी भी अखिलेश यादव की ओर से ट्वीट कर दी गई थी.