उच्च न्यायालय नैनीताल ने 16 सितंबर बृहस्पतिवार को चारधाम यात्रा को लेकर हुई सुनवाई कर यात्रा शुरू करने हेतु फैसला दिया था । प्रदेश सरकार एवं देवस्थानम बोर्ड ने न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुसार एसओपी जारी की तथा कल 18 सितंबर से चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया ।
चार धामों श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम में श्रद्धालु पहुंचने से सन्नाटा टूट गया हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा सफलतापूर्वक चल रही है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक यात्री देवभूमि उत्तराखंड आयें।
पर्यटन- धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि तीर्थयात्रा से पर्यटन भी बढेगा मिलेगा।लोगों की आजीविका को प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्य सचिव डा. एस. एस. संधू लगातार चारधाम यात्रा हेतु उच्चस्तर पर निर्दैश दे रहे है।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर
ने बताया कि चारधाम यात्रा के साथ पर्यटक स्थलों पर भी सरकार ध्यान दे रही है। सचिव एच. सी. सेमवाल ने कहा कि यात्रा संचालन सरकार द्वारा जारी एसओपी के तहत हो रहा है।
विधायक बदरीनाथ एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य महेन्द्र भट्ट,एव देवस्थानम बोर्ड के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष डिमरी, श्रीनिवास पोस्ती, महेंद्र शर्मा कृपाराम सेमवाल, जेपी उनियाल, गोविंद सिंह पंवार, चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य शिवप्रसाद ममगाई ने चार धाम यात्रा पर खुशी जताई।
जैसाकि विदित है श्री केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800( आठ सौ) श्रद्धालुओं, बद्रीनाथ धाम में 1000 ( एक हजार) गंगोत्री में 600, ( छ: सौ) यमनोत्री धाम में कुल 400 ( चार सौ) श्रृद्धालुओं को जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखंड से बाहर के श्रृद्धालुओं हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है तथा ई पास हेतु देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.devasthanam.uk.gov.in या http:// badrinah- Kedarnath.uk.gov.in प्रत्येक श्रद्धालु को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अथवा वैक्सीन की डबल डोज लगी होने का सर्टिफिकेट जमा करना है। उत्तराखंड प्रदेश के लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।
उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में स्थित धामों होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान आवश्यक्तानुसार पुलिस बल तैनात हो गये है।
मुनिकीरेती, देवप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बड़कोट, रूद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, सहित चारों धामों के प्रवेश मार्गो से पुलिस वखूबी तीर्थयात्रा पर नजर रखी जा रही है।
धामों में श्रद्धालु किसी भी कुंड में स्नान नहीं कर रहे है।तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन हो रहा है।
गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि यात्रा ब्यवस्थाओं की समुचित मानिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 20 एवं 21सितंबर को श्री बदरीनाथ धाम हेतु 8237, श्री केदारनाथ हेतु 1435, श्री गंगोत्री हेतु 5750 तथा मयुनोत्री हेतु 1981ई पास जारी हुए। कल ओर आज तक कुल 69217 उनसतर हजार से अधिक ई पास जारी हुए जिनमें दिन तक श्री बदरीनाथ धाम 24226 केदारनाथ हेतु 23125, गंगोत्री हेतु 13456 यमुनोत्री हेतु 8410ई पास जारी हो चुके है। चारों धामों में आज अपराह्न तक 1316 तीर्थ यात्री पहुंचे जिसमें से आज श्री बदरीनाथ धाम 445 तथा श्री केदारनाथ धाम 429 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किये जबकि श्री गंगोत्री में 158 तथा यमुनोत्री धाम में 284 तीर्थ यात्रियों ने शाम तक दर्शन किये।
जबकि कल तक कुल 6059 तीर्थयात्री चारधाम दर्शन कर चुके है
देवस्थ…
[18:18, 9/21/2021] +91 96346 85589: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021
देवस्थानम बोर्ड द्वारा तीर्थयात्रियों हेतु जारी ई-पास का विवरण
दिनांक 20- 21सितंबर 4 बजे शाम तक
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 8237
(2) श्री केदारनाथ धाम 1435
(3) श्री गंगोत्री धाम- 5750
(4) श्री यमुनोत्री धाम 1981
20-21 सितंबर 2021 कुल 17403 ई पास जारी हुए
चारों धामों हेतु कुल जारी ई पास संख्या (17 सितंबर से 21 सितंबर 4 बजे तक) 69217( उनसत्तर हजार दो सौ सतरह)