पंजाब पहुंचे बाबा बागेश्वर के बयान पर मचा बवाल…

बाबा बागेश्वर पंजाब पहुंचे हुए हैं। उनका पठानकोट में 3 दिन का समागम है। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने ईसाई समाज के खिलाफ विवादित बयान दिया है जिसे लेकर बवाल मच गया है। वहीं मसीह भाईचारे पर दिए विवादित बयान पर एतराज जताया है। उन्होंने बाबा बागेश्वर को अपने शब्द वापिस लेने और माफी मांगने के लिए कहा है।गुस्से में आए ईसाई समाज ने चेतावनी दी है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाबा बागेश्वर ने माफी न मांगी तो वह पठानकोट में उनका सख्त विरोध किया जाएगा, धरने लगाए जाएंगे। ईसाई समाज ने संदेश पहुंचाते हुआ कि भाईचारक सांझ टूटने वाले बयानों से गुरेज किया जाए। इसी के साथ उन्होंने पंजाब सरकार को बाबा बागेश्वर के विवादित बयान पर कार्रवाई करने पर जोर दिया है।

आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर गत दिन पंजाब पहुंचे थे। बाबा बागेश्वर पहले अमृतसर गुरु नगरी श्री दरबार साहिब पहुंचे और वहां नतमस्तक हुए। इसके बाद वह सलारिया जनसेवा फाउंडेशन की ओर से द व्हाइट मेडिकल कालेज एंड अस्पताल की ग्राऊंड में आयोजित किए गए 3 दिवसीय दिव्य दरबार कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने प्रचार करते हुए ईसाईयों को विदेशी ताकतें बताया। उन्होंने कहा कि ईसाई लोग गुरुद्वारों, मंदिर व हिंदु मजहब के व्यक्तियों को न बहलाए इसलिए वह जगह-जगह प्रचार करने पहुंचे हैं। बाबा के इस विवादित से बवाल खड़ा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.