नहीं रहे बीकानेरवाला के संस्थापक लाला केदारनाथ अग्रवाल

मिठाई और स्नैक्स ब्रांड कंपनी बीकानेरवाला के संस्थापक लाला केदारनाथ अग्रवाल का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया। केदारनाथ अग्रवाल 86 वर्ष के थे। बीकानेरवाला की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि काकाजी के नाम से जाने जाने वाले केदारनाथ अग्रवाल का निधन एक ऐसे युग के अंत का प्रतीक है। जिसने स्वाद को समृद्ध किया और अनगिनत जिंदगियों को प्रभावित किया।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बीकानेरवाला की 60 से अधिक दुकानें हैं। इनके आउटलेट्स अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देशों में भी मौजूद हैं। केदारनाथ अग्रवाल ने अपना व्यावसायिक सफर देश की राजधानी दिल्ली से शुरू किया था।