सोमवार को आईएयू की बैठक पुराना औद्योगिक क्षेत्र में आहूत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनट मन्त्री एवं वर्तमान में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन नरेश जैनर ने की। चेयरमैन नरेश जैनर ने और सभी सदस्यों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। बैठक में हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया के उत्थान के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
चेयरमैन जैनर और अरुण दादु ने इंडस्ट्रियल एरिया से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं रखी। जिनका अविलंब निस्तारण करने का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आश्वासन दिया। भाजपा अध्यक्ष ने 52 वर्ष पुरानी सीवर लाइन की समस्या थी, उसके लिए भाजपा अध्यक्ष ने 6 महीने के अंदर कार्य आरम्भ कराने की बात कही। पार्क डेवलपमेंट के लिए हरिद्वार विकास प्राधिकरण को लिखा जाएगा और उसके लिए अगर आवश्यकता पड़ी तो मदन कौशिक द्वारा अपनी विधायक निधि से भी कुछ धन पार्क डेवलपमेंट के लिए दिया जायेगा। इंडस्ट्रियल एरिया के अंदर जो भी नाले बंद पड़े हैं उनको शीघ्र अति शीघ्र खुलवाया जाएगा। जिससे कि ऊपर पहाड से आने वाला बरसाती पानी किसी इंडस्ट्री को नुकसान ना पहुंचा सके। इसी के साथ साथ सबसे महत्वपूर्ण विषय फ्री होल्ड का रहा। भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि इस विषय पर पिछले 1 साल से कार्य चल रहा है और इसकी फाइल आगे बढ़ चुकी है। *हमारी कोशिश होगी कि शीघ्र अति शीघ्र इस कार्य को भी पूरा करेंगे। इससे उद्यमियों को ही लाभ नहीं होगा,बल्कि सरकार को भी रिवेन्यू मिलेगा। इसके साथ- साथ हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया की सड़को का चौड़ीकरण भी होगा और सड़कों के दोनों तरफ टाइल्स भी अविलंब लगवाई जाएंगी ।सभा का संचालन अरुण दादु के द्वारा किया । बैठक में चेयरमैन नरेश जैनर, महासचिव, अनिल बवेजा, कार्यक्रम संयोजक वैध एमआर शर्मा, पार्षद पुष्पा शर्मा, पूर्व चेयरमैन गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, डॉक्टर अशोक पालीवाल, सुरेश जैनर, सुभाष जैनर, प्रदीप मेहंदी रत्ता, रूपेंद्र सिंह, राकेश अग्रवाल, केसी शर्मा, गुरदीप शर्मा, रमन जैनर, शुभम शर्मा, सौरभ शर्मा मुकुल धीमान, सुबोध कुमार, आदी उपस्थित रहे।