रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क में वर्षा ऋतु के सीजन के मौसम विभाग के अनुसार 15 जून से 15 नवंबर तक के लिए ढिकाला जोन को पर्यटकों के लिए पूर्व की भांति इस वर्ष भी बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शासनादेश के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान बंद पार्क के खुलने का आदेश आ भी गया, तब भी नाइट स्टे वर्षा ऋतु के कारण 15 नवंबर से ही पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। इस दौरान डे विजिट सफारी भी पूर्णता बंद रहेगी। कॉर्बेट नेशनल पार्क के अन्य जॉन में शुमार बिजरानी, दुर्गा देवी, गेट सीताबनी 30 जून से पर्यटकों के लिए भ्रमण हेतु खोल दिए जाएंगे।