अब नहीं हो सकेगी दूध में मिलावट
राज्य मंत्री रेखा आर्य ने किया मिल्क एनलाइजर का लोकार्पण
एक ही दूध के नमूने से मात्र 3 मिनट में होगी मिलावट की पूर्ण जानकारी
भास्कर समाचार सेवा
लालकुआं। बाल विकास, पशु पालन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को मिलावटी दूध जांचने की मशीन मिल्क एनलाइजर का लोकार्पण किया। आर्या ने दुग्ध संघ एवं सहकारी डेयरी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने दुग्ध संघ द्वारा श्वेत क्रांति के क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रमों तथा शीघ्र ही लालकुआं में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता का अत्याधुनिक प्लांट स्थापित किए जाने पर खुशी जाहिर की।
मंत्री ने दुग्ध संघ की मुख्य प्रयोगशाला में राष्ट्रीय डेरी विकास योजना से 82.13 लाख की लागत का एफटीआरआई मिल्क एनालाइजर का लोकार्पण भी किया। फिर प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचकर एक दर्जन दुग्ध उत्पादकों को सोसाइटी वेलफेयर से 48 हजार की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस दौरान दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने दुग्ध उपार्जन में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए दुग्ध उत्पादकों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक डॉ. एचएस कुटोला ने संघ की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर दुग्ध संघ द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
कार्यक्रम में विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, ब्लाक प्रमुख धारी आशारानी, प्रबंधक निदेशक यूसीडीएफ जीवन सिंह नगन्याल, उपसामान्य प्रबंधक इंजी. आरएम तिवारी, उपनिदेशक संजय उपाध्याय, प्रबंध कमेटी सदस्य किशन सिंह बिष्ट, हेमा देवी, दीपा देवी, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, कुंदन चुफाल, इंदर सिंह बिष्ट, समेत दुग्ध उत्पादक व अधिकारी उपस्थिति थे।