दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने हथियारों की एक खेप बरामद की। जानकारी के अनुसार पुलिस और सेना ने एक संयुक्त तलाशी अभियान में पुलवामा जिले के तेलंगम गांव से चार पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस और सेना ने तेलंगाम गांव में तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान एक ठिकाने से चार पिस्टल, आठ मैगजीन और भारी संख्या में कारतूस बरामद हुए। अभी आगे की जांच जारी है।
वहीं जम्मू संभाग में पुंछ के देग्वार सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।