गाजियाबाद में इंसानियत की एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना आई सामने

गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के कैला भट्टा से एक 6 साल की छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म करने वाला आरोपी इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने रिश्तेदारी में कैला भट्टा आई हुई थी जहां उस सोहदे ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद से हत्या कर दिया है. ये मामला गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के कैला भट्टा से है.

आपको बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश से बीते कुछ दिन पहले इस तरह की घटना सामने आई है. एक 9 साल की आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था. इस तरह की घटना आय दिन पुरे देश में देखने के लिए मिल रहा है. जहां देश में केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए कड़ी से कड़ी नियम लागू हो रहे है लेकिन इस तरह की घटना पुरे देश में कम होने का नाम नहीं ले रहा है.