MP कांग्रेस घोषणापत्र में फ्री बिजली का वादा, IPL टीम बनाने की भी बात

कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें युवाओं से लेकर महिला और किसानों को फोकस में रखा गया। पार्टी ने इस बार राज्य में फ्री बिजली देने का वादा किया है। इसमें सबसे खास वादा आईपीएल टीम का है। पार्टी ने कहा कि आइपीएल में मध्य प्रदेश की टीम बने, इसका प्रयास किया जाएगा।

किसान और महिलाओं पर फोकस

कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों और महिलाओं पर फोकस दिखा है। पार्टी ने घोषणा की है कि सरकार कांग्रेस सरकार बनने पर ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल धान और गेहूं 2600 रुपये क्विंटल की दर पर खरीदेंगे। उपज का 3000 की क्विंटल देने का मिशन। 2 रुपये किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा।

वहीं, पार्टी ने महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली निशुल्क और 200 यूनिट आधी दर पर देने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की बात कही है कांग्रेस के मुख्य वादे

कांग्रेस के मुख्य वादे

कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता के सामने ये वादे किए हैं…

1.​ जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को जारी रखा जाएगा। किसानों का कर्ज माफ होगा।

2.​ महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये नारी सम्मान निधि के  रूप में देंगे।

3.​ घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे।

4.​ इंदिरा गृह ज्योति योजना के  अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे।

5.​ पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।

6. ​किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे।

7.​ किसानों के  बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे।

8. ​किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे।

9.​ बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000 करेंगे।

10.​जातिगत जनगणना कराएंगे।

11. शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।

12.​संत शिरोमणि रविदास के  नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में ​स्थापित करेंगे।

13.​तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा करेंगे।

14.​ पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500 रुपये, कक्षा 9वीं-10वीं के  लिए 1000 एवं कक्षा 11वीं-12वीं के   बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह देंगे।

15. ​मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे।

16. ​आदिवासी अधिूसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के  कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com