बिहार के पश्चिम और दक्षिण भाग में हीटवेब का ऑरेंज अलर्ट

पटना, 15 जून। प्रदेश के पश्चिम और दक्षिण भाग में अगले 24 घंटों के लिए हीटवेब का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य भाग के एक दो स्थानों पर गर्म दिन रहने की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस कमी होने के आसार हैं।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार जिलों के कुछ स्थानों पर अगले कुछ घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं, जिसमें हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की होने की बात बताई जा रही है।

Please visit this link also: हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 40 सदस्यीय कोर संभावित समूह की घोषणा की

बिहार के सर्वाधिक अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री से बक्सर में एवं सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किए गए, उनमें पटना 42.8, गया 45.3, छपरा 42.6, डेहरी 45.6,शेखपुरा 42.4, गोपालगंज 41.5, जमुई 41.6, बक्सर 45.9, भोजपुर 45.2, वैशाली 43.5, औरंगाबाद 45.4, नवादा 43.6, राजगीर 44.6, जीरादेई 40.0, अरवल 45.1,बिक्रमगंज 44.5 और मुंगेर 40.6 डिग्री सेल्सियस है।

इसके अलावा भागलपुर 37.2,पूर्णिया 32.4, मुजफ्फरपुर 36. 0, बाल्मीकि नगर 38.6, दरभंगा 35.2 ,सुपौल 32.6, फारबिसगंज 34.2, मधुबनी 34.2, मोतिहारी 36.0, बेगूसराय 37.2, बांका 38.6, कटिहार 32.4, अररिया 30.5, पूसा 36.4 और किशनगंज 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए। राज्य के बक्सर एवं भोजपुर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए।

Please read this: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, मुनाफावसूली के कारण लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

भीषण उष्ण लहर गया, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, नवादा, राजगीर, सीवान एवं अरवल में जबकि उष्ण लहर पटना, सारण, डेहरी, मोतिहारी, शेखपुरा, गोपालगंज, बिक्रमगंज एवं मुंगेर में दर्ज किया गया। इन इलाकों में आज भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। आज के मौसम विश्लेषण के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा में कोई परिवर्तन नहीं है लेकिन अगले चार से पांच दिनों के दौरान बिहार के कुछ भाग विशेष कर उत्तर पूर्व बिहार में आगे संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com