जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की स्वच्छ एवं निर्मल जल से स्नान के लिए 500 क्यूसेक पानी शनिवार को रामगंगा में छोड़ा गया है। आवश्यकता पड़ने पर और पानी छोड़ा जाएगा। नगर निगम के अधिकारी रामगंगा घाट की व्यवस्था दुरुस्त करेंगे।
डीएम ने कहा कि त्योहार पर अमन कायम करना सभी की जिम्मेदारी है। बिजली और नगर निगम के अधिकारी त्योहारों की व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे। डीएम ने गंगा दशहरा पर रामगंगा और गागन नदी पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी ट्रैफिक व एसपी सिटी आपस में बैठक कर समन्वय के साथ कार्य करें। गंगा दशहरा पर जिन घाटों पर स्नान किया जाता है, वहां पर अपर आयुक्त को साफ-सफाई कराएं ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मिल सके।