कुमाऊं मंडल आयुक्त ने किया अंगोरा शशक प्रजनन केंद्र का निरीक्षण

चम्पावत: कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने चम्पावत भ्रमण के दौरान राजकीय अंगोरा शशक प्रजनन प्रक्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने शशक प्रजनन केन्द्र का निरीक्षण करते हुए केन्द्र प्रभारी से आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुवर्णा भोज ने कुमाऊं आयुक्त को जर्मन अंगोरा शशक के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि किसानों, पशुपालकों को अन्य पशुओं के साथ ही जर्मन अंगोरा पालने के लिए जागरूक करने के साथ ही प्रेरित करें। इससे कृषकों की आय में और अधिक वृद्धि होगी, क्योंकि शशक को पालने में बहुत अधिक जगह की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है और यह आसानी से पाले जा सकते हैं। साथ ही इस प्रजनन प्रक्षेत्र को और विकसित किया जाए।

Also read this: नकली पासपोर्ट और दो पासपोर्ट रखने के आरोप में आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों ने यात्री कोे पकड़ा

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने प्रजनन केंद्र को विकसित करने के लिए पशुपालन विभाग को जिला योजना अंतर्गत प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर सौरव असवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी हिमांशु जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com