अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : विधानसभा सचिवालय में ”योग अभ्यास” किया गया

रायपुर: ’’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रातः 8.00 बजे से विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा ’’सामान्य योग का अभ्यास’’ किया गया। सचिवालय में यह योग अभ्यास मृत्युंजय योग समूह की योग गुरू आशी कश्यप एवं सीमा टण्डन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि विधानसभा सचिवालय में विगत 10 वर्षों से निरंतर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर योग अभ्यास का आयोजन किया जाता रहा है।

Please visit this: पेरिस ओलंपिक 2024: आईएसएसएफ की मंजूरी के बाद श्रेयसी भारतीय निशानेबाजी टीम में शामिल

’’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर योग का महत्व प्रतिपादित करते हुए विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा ने कहा कि-योग से शारीरिक तथा मानसिक दोनां तरह का व्यायाम होता है। योग ऐसा माध्यम है, जिसे नियमित करने से अपने जीवन को सदैव निरोगी एवं स्वस्थ रखा जा सकता है, इसलिए हम सब मिलकर आज यह संकल्प लें कि हम प्रतिदिन योग कर अपने जीवन को सदैव निरोगी एवं स्वस्थ बनाये रखेंगे।