बाराबंकी एसपी ने की मादक पदार्थ के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई

बाराबंकी: एसपी दिनेश सिंह के निर्देश पर 22 थानों की पुलिस द्वारा वर्ष 2023-24 में मादक पदार्थों तस्करी करने वालों के विरुद्ध 603 मुकदमों में 728 तस्करों विरुद्ध कार्रवाई हुई है। इनसे 134 करोड रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद हुआ। जिसमे अफीम 9.993 किग्रा, मार्फीन 73.137 किग्रा, स्मैक 58.524 किग्रा, गांजा 100.735 किग्रा पोस्ता छिलका 1954.933 किग्रा शामिल हैं। एनडीपीएस एक्ट के 27 मुकदमों में 93 तस्कर विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई। इनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क हुई। जिसमे सबसे ज्यादा जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा मुर्तजा व टिकरा उस्मा के तस्कर शामिल है।

कुर्क हुई संपति में अज्जन उर्फ मिस्बाहुर्रहमान पुत्र मो. कलीम निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर संपति कीमत करीब दो करोड़ 81 लाख, र मेराज पुत्र जाबिर निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर सम्पत्ति कीमत करीब तीन करोड़ एक लाख 33 हजार, अकील उर्फ भूरा पुत्र मो. नसीम निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर सम्पत्ति कीमत करीब छह करोड़ 24 लाख, मो. अलीम उर्फ साधू पुत्र मो. उमर निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर सम्पत्ति कीमत करीब तीन करोड़ 30 लाख, मुनव्वर पुत्र यासीन निवासी राजाकटरा थाना जैदपुर सम्पत्ति कीमत करीब 16 करोड़ 12 लाख 99 हजार व जासिम पुत्र जलीस निवासी मोहल्ला हटिया कस्बा सिद्धौर थाना असन्द्रा सम्पत्ति कीमत करीब 11 करोड़ एक लाख 18 हजार रुपये समेत 21 तस्करों विरुद्ध धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत चल व अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 78 करोड़ 28 लाख 57 हजार रुपये की जब्त है।

Please visit this link: लोगों को एनसी सांसदों से बड़ी उम्मीदें: रतन लाल गुप्ता

जिसमे एक अन्तर्राज्यीय गैंग व तीन जनपद स्तरीय गैंग में भी पंजीकरण किया गया। साथ ही 10 तस्कर विरुद्ध गुण्डा एक्ट कार्रवाई है। जबकि तस्कर मो. अलीम उर्फ साधू पुत्र मो. उमर निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर, मो. कलीम पुत्र सरीफ निवासी कुरैशी वार्ड कस्बा व थाना हैदरगढ, शादाब पुत्र हाजी तसव्वर निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर, नदीम पुत्र फहीम राजा उर्फ हाजी मो. फहीम निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर, अनवार पुत्र मुख्तार निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर समेत तीस तस्कर की हिस्ट्रीशीट खोली गई। एसपी दिनेश कुमार ने बताया उक्त तस्करों के विरुद्ध दर्ज मुकदमें में अब तक न्यायालय ने 80 तस्कर के विरुद्ध आरोप सिद्ध करते हुए उन्हें सजा भी सुनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com