दहेज की मांग पूरी न होने पर पति पर तीन तलाक देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद: मूंढापांडे थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मूंढापांडे क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान ने अपनी बेटी की शादी नियामतपुर इकरोटिया निवासी इमरान के साथ की थी। हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया। शादी के एक वर्ष बाद दम्पति के घर एक बेटी ने जन्म लिया। महिला ने बताया कि ससुराल वाले उसे ताने मारने लगे क्योंकि उन्हें एक लड़का चाहिए था। वहीं, बच्ची की एक साल के बाद ही बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद ससुरालियों की प्रताड़ना और तेज हो गयी। दहेज की मांग करने लगे। जब उसने इसकी असमर्थता जतायी तो पति मारपीट करता था। बीते दिनों ही पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।

Also read this:भोपाल : राजधानी में फिर बदला मौसम, कई इलाकों में हुई तेज बारिश

थाना मूंढापांडे एसएचओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले में आरोपित पति इमरान के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com