उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2725 हुई, अबतक कुल 1822 मरीज हो चुके हैं ठीक

देहरादून । उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 34 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2725 हो गई है। इस दौरान 64 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक कोरोना की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही राज्य से 18 लोग बाहर जा चुके हैं और कोरोना संक्रमित 36 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं। राज्य के अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।


राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा आज शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 34 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन में चमोली जिले के दो, चम्पावत का एक, देहरादून के चार, नैनीताल के 14 और ऊधम सिंह नगर के 13 मरीज हैं। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली, नोएडा, बुलंदशहर, हल्द्वानी, गुरुग्राम, गाजियाबाद, कोटा और बुलंदशहर की बताई गई है।


इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2725 हो गई है। इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमित 64 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं, जिनमें अल्मोड़ा जिले में सात, बागेश्वर में तीन, चमोली में तीन, देहरादून में 10, नैनीताल में 27, ऊधमसिंह नगर में आठ और उत्तरकाशी में छह मरीज है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा बढ़कर 1822 हो गया है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित कुल 36 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इनकी मौत कोरोना की बजाय उन असाध्य बीमारियों की वजह से हुई है, जिनसे ये पहले से पीड़ित रहे थे। इस तरह राज्य में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमित 848 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 47, बागेश्वर में 20, चमोली में 22, चम्पावत में 7, देहरादून में 173, हरिद्वार में 127, नैनीताल में 119, पौड़ी में 75, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी में 86, ऊधम सिंह नगर में 109 और उत्तरकाशी में 26 मरीज हैं। 


राज्य में आज कुल 1718 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1293 सैंपल जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अब तक कुल 52,007 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 3292 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 66.86 प्रतिशत है, जबकि अभी तक जांचे गए सैंपल के आधार पर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की औसत दर 4.80 प्रतिशत है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com