उत्तराखंडः 90 मरीजों को ठीक होने के बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, 66 नए मरीज मिले पॉजिटिव


देहरादून । उत्तराखंड में शनिवार को 66 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2791 हो गई है। इस दौरान 90 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 1912 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इस तरह राज्य में कुल 824 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। राज्य के अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।


राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा आज शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमित 60 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2791 हो गई है। इनमें अल्मोड़ा जिले के 11 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। अन्य मरीजों में बागेश्वर जिले के सात, चमोली के दो, चंपावत का एक, देहरादून के आठ, नैनीताल के 29, पौड़ी गढ़वाल का एक, रुद्रप्रयाग के तीन, टिहरी के दो, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी का एक-एक मरीज है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, मुंबई, बिहार, नैनीताल, मुजफ्फरनगर, मुंबई और बिजनौर आदि स्थानों की बताई गई है।


इस दौरान 90 मरीज स्वस्थ होने के बाद विभिन्न जिलों में डिस्चार्ज किए गए हैं। आज अल्मोड़ा जिले में 31, बागेश्वर में दो, चमोली में पांच, चंपावत में तीन, देहरादून में 34 और पौड़ी में दो तथा उधम सिंह नगर में 13 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस तरह राज्य में अब तक कुल 1912 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। 18 मरीज कोरोना की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं और कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इनकी मौत कोरोना की बजाय उन असाध्य बीमारियों की वजह से हुई, जिनसे यह पहले से पीड़ित थे।

इस तरह राज्य में कुल 824 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 27, बागेश्वर में 25, चमोली 19, चंपावत 5, देहरादून 147, हरिद्वार 127, नैनीताल 148, पौड़ी गढ़वाल 74, पिथौरागढ़ 15, रुद्रप्रयाग 25, टिहरी गढ़वाल 88, उधम सिंह नगर 97 और उत्तरकाशी में कुल 27 मरीज उपचाराधीन हैं।


राज्य में आज कुल 911 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और 1257 सैंपल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अभी तक कुल 54,918 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जबकि 3772 सैंपल अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। राज्य में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट औसतन 25.83 दिन है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 68.51% है और अब तक जांचे गए सैंपल के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की औसत दर 4.83% है।