Education takes us out of poverty and leads to success: Deepak Meena
Education takes us out of poverty and leads to success: Deepak Meena

गरीबी से निकाल कर सफलता की ओर ले जाती है शिक्षा: दीपक मीणा

मेरठ: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि शिक्षा हमें गरीबी से निकाल कर सफलता की ओर ले जाती है। कठिन परिश्रम से ही आप अपने मुकाम पर पहुंच सकते है। बुद्धिमान होना या न होना ये सब ईश्वर का आशीर्वाद है। डीएवी इंटर कालिज कंकरखेड़ा में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी महाशय हरस्वरूप लाल की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्रा, प्रबन्धक जितेन्द्र गुप्ता, स्कूल प्रधानाचार्य सुशील शर्मा द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। प्रधानाचार्य सुशील शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में 20 साल कार्य करने पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दीपक मीणा ने कहा कि डीएवी स्कूल का अनुशासन बहुत अच्छा है। कार्यक्रम का संचालन कर रही शिक्षिका नमृता शर्मा की उन्होंने प्रशंसा की।

Also read this: बस के धक्के से स्कूटी सवार दंपति घायल, तोड़फोड़

उन्होंने कहा कि 15 साल की उम्र में ही महाशय हरस्वरूप लाल ने देश की आजादी के महत्व को समझा। वे अलग-अलग जेलों में रहे। आज मेरा सौभाग्य है कि मैं महाशय हरस्वरूप लाल की प्रतिमा का लोकार्पण करने के लिए स्कूल में आया हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो आपको गरीबी से निकालकर कामयाबी को ओर ले जा सकती है। जहां आप अपने आपको देखना चाहते हैं। आज के समय में स्कूल, कॉलेज बहुत अच्छे हैं। कंप्यूटर के साथ-साथ नई नई तकनीकी के माध्यम से आप पढ़ाई कर सकते हैं। कार्यक्रम में परिमल चन्द्रा, रामकिशोर, योगेन्द्र सिंघल, नीरज मित्तल, शैलजा मोहन, रघुनंदन त्यागी, सुबोध कुमार, सतेन्द्र मोहन शर्मा, कृष्णगोपाल शर्मा, मंजू गुप्ता, अनुज सिंघल, आनंद मोहन, कृष्ण गोपाल पांडेय, मंजू, अमरजीत कौर, सरला चौधरी, पार्षद राजेश खन्ना आदि उपस्थित रहे।