विश्व तंबाकू निषेध पखवाड़ा के तहत ली गई शपथ

इन दिनों धमतरी जिले में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के तहत 31 मई से विश्व तंबाकू निषेध पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत आज गुरुवार 13 जून को जिला अस्पताल धमतरी में अस्पताल के चिकित्सकाें व अन्य कर्मचारियों ने तंबाकू जागरूकता को लेकर शपथ दिलाई गई।राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी सीएमएचओ डा एसके मंडल एवं डॉ. एमए नसीम जिला नोडल अधिकारी, डाॅ. प्रिया कंवर जिला कार्यक्रम प्रबंधक की अगुवाई में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जन जागरूकता अभियान के तहत विशेष रूप से जिला अस्पताल के ओपीडी भवन में सिविल सर्जन डाॅ. एके टोंडर एवं नोडल अधिकारी डाॅ. एमए नसीम, आरएमओ डाॅ. राकेश सोनी, सभी चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में तंबाकू सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों खतरनाक बीमारियों से होने वाले मौत जैसे मुख का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़े का कैंसर बीपी , शुगर हृदय घात से बचाओ और जागरूकता निर्माण के लिए शपथ ग्रहण किया गया। नशे से दूर रहने के लिए आम नागरिकों से अपील की गई। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया। बताया गया कि तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बहुत नुकसान होता है। आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक नुकसान होता है।

नशे के व्यापक रूप सेवन को देखते हुए शहर में कोटपा एक्ट का पालन करने के लिए चालानी कार्यवाही की जा रही है। सभी ब्लाक और उप स्वस्थ्य केंद्रों में शपथ ली गई। नगरी, कुरुद, धमतरी, मगरलोड में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर रवि शंकर वर्मा, डा श्रीकांत चंद्राकार डीपीसी , विकास कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, तेजेंद्र साहू, भागेश्वर लोधी, गोपी साहू मौजूद रहे।