लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी देश नेपाल में हुए बस हादसे का संज्ञान लिया है। राज्य सरकार ने एसडीएम महराजगंज को घटना स्थल पर भेजा है। इसके बाद राहत आयुक्त जीएस नवीन ने नेपाल सरकार के अधिकारियों से वार्ता की।
राहत आयुक्त ने बताया कि विदेश मंत्रालय नेपाल डिवीजन के अनुसार शुक्रवार पूर्वाह्न 11.30 बजे यूपी परिवहन निगम की बस (यूपी 53 एफडी 7623) में चालक और एक सहायक सहित महाराष्ट्र के कम से कम 41 यात्री सवार थे। यह बस नेपाल के तनहूं जिले के अम्बुखेरेनी क्षेत्र में मार्स्यांगडी नदी में लगभग 150 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में कुछ लोगों की जनहानि हुई है। उप्र.सरकार ने एसडीएम महराजगंज को घटना स्थल पर भेजा है।
Also read this: जिम्बाब्वे को 2026 से आईसीसी महिला वनडे चैम्पियनशिप में किया जाएगा शामिल
उल्लेखनीय है कि गोरखपुर से नेपाल जा रही एक बस शुक्रवार को तनहूं के ऐनापहारा नामक स्थान से मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने 14 बस यात्रियों के शव बरामद किये हैं। घटनास्थल से 16 घायल लोगों को बचाया गया है। बस न