लखनऊ: आइटा मेंस एक लाख टेनिस टूर्नामेंट में दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने जमकर उत्साह दिखा। क्वालिफाइंग फाइनल राउंड में पंश्चिम बंगाल के ऋतब्रत सरकार ने उप्र के फैजल अली की सीधे मुकाबले में मात दी। वहीं हरियाणा के शिवम ने बिहार के अभिषेक को हरा दिया। आशियाना के उन्नाद टेनिस एकेडमी में चल रहे टेनिस टूर्नामेंट में एकल मुकाबले में पश्चिम बंगाल के ऋतब्रत सरकार ने उप्र के मनु सिंह को सीधे मुकाबले में 6-0, 6-0 से मात दे दी।
Also read this: बांग्लादेश टीम ने रावलपिंडी में रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट में पाकिस्तान को हराया
उप्र के गोविंद मौर्या ने उप्र के फैजल अली किदवई को 7-5, 6-2 से हरा दिया। दिल्ली के आदित्य तलवार ने दिल्ली के ही सचित राना को 6-1, 6-1 से हराया। उप्र के यश वर्मा ने उप्र के जायदास को 6-2, 6-1 से हरा दिया। वहीं हरियाणा के शिवम देवम ने बिहार के अभिषेक सिंह को 6-1, 6-2 से, चं डीगढ़ के अविक शेवरान ने उप्र के अनुज कुमार को 6-3, 6-3 से हरा दिया। वहीं उप्र के यश बघेल ने पश्चिम बंगाल के 6-3, 6-3 से हरा दिया। वहीं उ.प्र. उदय कौल ने उप्र के ही प्रखर अवस्थी को 6-3, 6-2 से हरा दिया।