Excellent coordination seen in India-US military exercise
Excellent coordination seen in India-US military exercise

भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास में देखा गया बेहतरीन समन्वय 

बीकानेर: भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास युद्धाभ्यास अब अपने अंतिम चरण में है। राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय और अमेरिकी सैनिकाें ने जटिल सामरिक युद्धाभ्यास, लाइव-फायर ड्रिल्स और संयुक्त वायु अभियानाें का प्रदर्शन किया जिसमें बेहतरीन समन्वय देखा गया। अभ्यास के दाैरान पैदल सेना, ताेपखाना और वायु अभियानाें का एकीकृत संचालन, आईईडी विराेधी तकनीकें, सामरिक अवराेधन, सटीक निशानेबाजी प्रमुख था।

Also read this: अयाेध्या के दीपाेत्सव से सपा मुखिया अखिलेश-कांग्रेस व पाकिस्तान काे हाेती है परेशानी : याेगी आदित्यनाथ

डिफेंस के पीआरओ अमिताभ शर्मा के अनुसार दोनों देशों की सैन्य तैयारियों और संयुक्त परिचालन क्षमताओं की परीक्षा ली जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि दोनों राष्ट्र बदलती सुरक्षा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं। वरिष्ठ सैन्य

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com