यूपी: शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज चौथा और आखिरी दिन है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। आज नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और नेता शदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में अनुपूरक बजट पर भाषण देंगे। इसके अलावा दोनों नेता कई मुद्दों को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। इस दौरान कई अध्यादेश व विधेयक भी सत्ता पक्ष पास करायेगा। सत्र के अंतिम दिन हंगामे के आसार हैं। विपक्ष सदन को बढ़ाने के लिए हंगामा कर सकता है।

बता दें कि सत्र के तीसरे दिन सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन जातीय जनगणना को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा जातीय जनगणना से क्यों भाग रही है।

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा। सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना के पक्ष में है। इसके बाद उन्होंने बीजेपी के पिछड़ा वर्ग के मंत्रियों से अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा।