Uttarakhand: Chief Minister
Uttarakhand: Chief Minister

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सचिव से अतिवृष्टि और बारिश की ली जानकारी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के संबंध में बुधवार देर रात्रि सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। आपदा की दृष्टि से राज्य में जो संवेदनशील क्षेत्र हैं उनकी मॉनिटरिंग सीएम स्वयं भी कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

Also read this:उत्तराखंढः बादल फटने से जखनियाली में तीन लोग मिसिंग

सीएम ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें। उन्होंने कहा है कि प्रदेशवासियों और राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।