Chief Minister reached to inspect the affected areas of Kedarghati, will review the damage and reconstruction
Chief Minister reached to inspect the affected areas of Kedarghati, will review the damage and reconstruction

केदारघाटी के प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री, नुकसान व पुनर्निर्माण की करेंगे समीक्षा

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अतिवृष्टि से प्रभावित रुद्रप्रयाग के केदारघाटी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लेंगे। इसके अलावा केदारघाटी में अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क व अन्य मार्गों सहित अन्य नुकसान और पुनर्निर्माण की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री प्रभावित लोगों से भी भेंट करेंगे।

Also read this: रिकवरी मोड में ग्लोबल मार्केट, निक्केई इंडेक्स में 10 प्रतिशत से ज्यादा मजबूती

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैलीकॉप्टर से करीब 12 बजे शेरसी हैलीपैड पर पहुंचे। वे पैदल यात्रा को कब तक शुरू कर सकने की संभावनाओं सहित अन्य बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ मौके पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडेय, सचिव आपदा विनोद सुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा आशा नौटियाल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद हैं।