Vishwa Hindu Parishad woman worker slapped, case registered
Vishwa Hindu Parishad woman worker slapped, case registered

विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ता को मारा तमाचा, केस दर्ज

-दुर्गावाहिनी का काम न छोड़ने पर महिला को मुस्लिम युवक ने दी जान से मारने की धमकी

जिले की सांतलपुर तहसील के सिधाडा गांव की विश्व हिंदू परिषद की दुर्गावाहिनी की कार्यकर्ता को तमाचा मारने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो मुस्लिक युवकों के खिलाफ संतालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि युवक ने उसे दुर्गावाहिनी का काम न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also read this: मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात

जानकारी के अनुसार सांतलपुर की सिधाडा गांव की महिला रमिलाबेन परमार सिधाडा नौकरी के बाद एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से घर लौट रही थी। सिघाडा चौराहे पर पुल के समीप सादिक खान और एक अन्य व्यक्ति ने उनकी बाइक के सामने अपनी गाड़ी खड़ी दी। आरोप है कि महिला के विरोध करने पर सादिक ने महिला को तमाचा मार दिया। इसके बाद सादिक ने महिला के कपड़े पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। महिला के साथ के युवक ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की। इस पर सादिक के साथ के युवक ने लोहे की पाइप से महिला और उसके साथी युवक को मारने की कोशिश की। रमिलाबेन के चिल्लाने पर सादिक उन्हें जाति सूचक अपशब्द बोलकर दुर्गावाहिनी का काम छोड़ने और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। महिला की शिकायत के आधार पर सांतलपुर थाने ने दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।