Bangladesh Army Chief meets President Shahabuddin
Bangladesh Army Chief meets President Shahabuddin

बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने की राष्ट्रपति शहाबुद्दीन से मुलाकात

ढाका: बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान ने आज यहां बंगभवन में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान राष्ट्रपति को बांग्लादेश सेना की गतिविधियों से अवगत कराया। ढाका से छपने वाले अखबार द डेली स्टार की रिपोर्ट अनुसार सेना प्रमुख जमान ने राष्ट्रपति से कानून-व्यवस्था पर खास तौर पर चर्चा की। राष्ट्रपति

शहाबुद्दीन ने हाल के आंदोलन के दौरान नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा में सेना के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने हाल ही में देश के उत्तरी और दक्षिणपूर्वी क्षेत्रों में आई बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्यों में सेना की भूमिका की भी सराहना की।

Also read this: क्या 21वीं सदी के अंत तक मप्र से समाप्‍त हो जाएंगी सभी जनजातियां ?

उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख जमान देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री के रिश्तेदार हैं। जमान की पत्नी बेगम साराहनाज कामालिका रहमान शेख हसीना के चाचा की बेटी हैं। जनरल वकार के ससुर का नाम मुस्तफिजुर रहमान है। वह 24 दिसंबर, 1997 से 23 दिसंबर, 2000 तक सेना प्रमुख रहे हैं।